गमो का गुलदस्ता लिए चलता हूँ ,
इस बरसात में ।
दिल के टुकड़े संभाले चलता हूँ,
बस उनकी याद में।
बस उस पलों को संजोता हूँ ,
इस काली रात में।
गमो का गुलदस्ता लिए चलता हूँ ,
इस बरसात में ।
बस उन मंजर की धुंधली तस्वीर हैं,
हमारी याद में।
सोंचता हूँ यादें मिट जाएंगी,
इस जाम के घुट में।
गमो का गुलदस्ता लिए चलता हूँ ,
इस बरसात में ।
कोई उनसे भी तो पूछे हमारी यादें मिट जायेगी ,
बस कुछ साल में।
दिल लगी उन्हों ने भी की थी ,
इसी आग में।
गमो का गुलदस्ता लिए चलता हूँ ,
इस बरसात में ।
खता ना उनकी न मेरी ,
बस उस प्यार में।
बेबस था जो,
जात के ज़ंजीर में।
गमो का गुलदस्ता लिए चलता हूँ ,
इस बरसात में ।
इस बरसात में ।
दिल के टुकड़े संभाले चलता हूँ,
बस उनकी याद में।
बस उस पलों को संजोता हूँ ,
इस काली रात में।
गमो का गुलदस्ता लिए चलता हूँ ,
इस बरसात में ।
हमारी याद में।
सोंचता हूँ यादें मिट जाएंगी,
इस जाम के घुट में।
गमो का गुलदस्ता लिए चलता हूँ ,
इस बरसात में ।
कोई उनसे भी तो पूछे हमारी यादें मिट जायेगी ,
बस कुछ साल में।
दिल लगी उन्हों ने भी की थी ,
इसी आग में।
गमो का गुलदस्ता लिए चलता हूँ ,
इस बरसात में ।
खता ना उनकी न मेरी ,
बस उस प्यार में।
बेबस था जो,
जात के ज़ंजीर में।
गमो का गुलदस्ता लिए चलता हूँ ,
इस बरसात में ।
No comments:
Post a Comment